सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को स्वास्थ्य मंत्री ने पहुंचाया अस्पताल..इलाज के दौरान डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

जितेंद्र गुप्ता@कोरबा। बिलासपुर कटघोरा NH सड़क पर गुरुवार रात करीब 9 बजे एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। पाली एनएच सड़के पर पाली फारेस्ट रेस्ट हाउस के चौराहा पर तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने होरी होडा डीलक्स बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सड़क के बाइक घसीटते हुए सवार युवक बुरी तरह घायल हो गए। वहीं खून से लतपथ पड़ा हुआ देख स्वास्थ्य मंत्री ने काफिला को रुकवाया। इसके बाद उसे अस्पताल पहुंच गया डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक राम अवतार जगत पोलमी निवासी पाली स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में लिपिक के पद पर करता था काम . कार सवार बाइक को ठोकर मारने के बाद वहां से फरार हो गया चोटिया टोल प्लाजा में गाड़ी को रोका गया है ।

Exit mobile version