छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ की जनता की सेहत की चिंता करना और उसपर काम करना हमारा लक्ष्य : स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल


रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मंत्रालय में पूजा अर्चना कर आज पदभार ग्रहण किया। इसके पश्चात मंत्री जायसवाल विभाग की बैठक ली रहे हैं। विभागीय बैठक में स्वास्थ्य अधिकारियों और डॉक्टरों के साथ समीक्षा कर रहे हैं। बढ़ते कोविड संक्रमण और स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ले रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता की सेहत की चिंता करना और उसपर काम करना हमारा लक्ष्य है। जिलों के स्वास्थ्य संबंधित अधिकारियों से भी VC के माध्यम से बात की गई है। आयुष्मान भारत योजना का लाभ सभी को पहुँचाना। सीकल सेल मुक्त भारत में हम महत्वपूर्व भूमिका निभाएँगे। अंतिम व्यक्ति को निजी अस्पतालों में कैसे लाभ मिले इसकी भी व्यवस्था की जाएगी।कोविड के समय में जो भी ऑक्सीजन प्लांट लगे है उसमें यदि अनियमिता पाई गई तो कार्यवाही करेंगे।
पुरानी योजनाओं को फ़िलहाल रोकने का कोई इरादा नहीं है, फिर भी परीक्षण करने के बाद फ़ैसला लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button