छत्तीसगढ़गरियाबंद

छुरा पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री,लोगों की समस्याएं सुनकर त्वरित कार्यवाही के निर्देश, कोरोना को लेकर सावधानी बरतने की अपील

 

परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। जिले के छुरा नगर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव, जहां स्थानीय विश्राम गृह पहुंच कर लोगों की समस्याएं सुनकर त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये।

साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करने व बचाव संबंधी प्रचार प्रसार करने की बात भी लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना किसी उम्र विशेष के लोगों को नहीं होता यह किसी भी उम्र के लोगों को हो सकता है। इसलिए इसमें सावधानी बरतने की विशेष जरूरत की बात कही गई।

तत्पश्चात युवा कांग्रेस के आकाश दिक्षित के नेतृत्व में बड़े जोश के साथ बजरंग चौक छुरा में कार्यकर्तार्ओं ने छत्तीसगढ़ी परम्परा में उनका बाजे गाजे व रैली के साथ भव्य स्वागत किये। जिसके बाद वे एक निजी कार्य में शामिल होने निकले।

Related Articles

Back to top button