सरगुजा-अंबिकापुर

Ambikapur news: कोरोना काल में यहां स्वास्थ्य सुविधाएं हुई लॉक, क्या कह रहे अधिकारी जरा आप भी सुनिए

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। (Ambikapur news)जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली की तस्वीर हर रोज सामने आ रही है।

ऐसा लगता है कि कोरोना काल में स्वास्थ्य सुविधाएं लॉकडाउन हो चुकी है।

हालात सुधरने की बजाय और बिगड़ते जा रहे हैं।

कोरोना महामारी के इस काल में सरगुजा अंचल के लोगों को स्वास्थ्य विभाग की बेरुखी नें बेहद निराश किया है।

(Ambikapur news)विपक्ष जहां इस मुद्दे पर हमलावर हो रही है।

वहीं स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी सारे आरोपों को एक सिरे से नकारते नज़र आ रहे हैं।

छत्तीसगढ़ के शिमला के रूप में विख्यात मैनपाट से हफ़्ते भर में दो तस्वीरें सामने आई है।

जो कि स्वास्थ्य सुविधाओं का भंडाफोड़ कर दिया है।

राज्य ही नहीं पूरे देश नें गर्भवती महिला की जान जोखिम में डालकर झेलेगी से उफनती नदी पार करने की तस्वीरें देखी।

उससे पहले ही दिव्यांग को झेलेगी में बिठाकर 12 किलोमीटर दूर तक ले जाते परिजनों की तस्वीरें सामने आई।

संभाग के एकमात्र मेडिकल कॉलेज और सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की बदहाली तो स्थनीय अखबारों की सुर्खियां

(Ambikapur news)लगभग रोज ही बनती रहती है।

Raipur में अनलॉक की गाइडलाइन जारी, इस व्यवस्था के साथ खुलेंगी दुकानें, पढ़िए और क्या मिली राहत

सरगुजा जिले में मुख्य विपक्षी दल के वरिष्ठ नेता और विधानसभा के मुख्य प्रतिद्वंद्वी अनुराग सिंहदेव नें इस मुद्दे पर

सिंहदेव को घेरते हुए हैं।

उन पर जिले की अनदेखी का आरोप लगाया है।

उन्होनें कहा की सिंहदेव नें मुख्यमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा में सरगुजा ही नहीं पूरे राज्य के लोगों की अनदेखी की है।

वहीं पूरे मसले पर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी नें स्थानीय मीडिया पर ही फ़र्ज़ी खबरें प्रकाशित करने का दोष मढ़ दिया।

उन्होनें यह तक कह डाला कि कुछ लोगों का गिरोह स्वास्थ्य विभाग की छवि खराब करने के लिए लगातार मीडिया में

फ़र्ज़ी तस्वीरे प्रकाशित करवा रहा है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button