Health Department Team Attacked: कोविड वैक्सीन लगाने गई टीम पर हमला, पहले की गाली-गलौज, फिर ईंट उठाकर टीम पर हमला, एक आरोपी आरोपी गिरफ्तार

सीहोर। (Health Department Team Attacked) कोविड वैक्सीन लगाने गई टीम पर हमले की खबर सामने आई है. सीहोर जिले के नसरुल्लागंज तहसील के निमना गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी थी. लोगों को जागरूक करने के लिए डोर-टू-डोर सर्वे किया जा रहा था. (Health Department Team Attacked) इसी दौरान गांव के रहने वाले मुश्ताक और मालदार ने पहले तो गाली गलौज की. फिर उसके बाद उनके साथ मारपीट भी की. एक आरोपी ने गली में रखी ईंट उठाकर टीम पर हमला करने की कोशिश भी की.
टीम पर ईंट से कर दिया हमला
(Health Department Team Attacked) टीम के अन्य लोगों और गांव के दूसरे लोगों ने आरोपियों को रोका. इस पूरी घटना का विडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स टीकाकरण दल को गालियां देता है और फिर ईंट से हमला करते दिख रहा है. पुलिस ने इसके बाद आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 332, 353 और 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है.
दो आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला, 1 गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक घटना दो दिन पुरानी है. जब महाअभियान के तहत टीम गांव में गई थी. यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. हम साफ कर दें कि ऐसा कुछ भविष्य में हुआ तो आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस घटना में दो आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया था, जिनमें से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.