देश - विदेश

CDS Helicopter Crash: हेलिकॉप्टर हादसे का जांच करेगी वायुसेना, एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में होगी जांच, सदन में रक्षा मंत्री ने दी जानकारी

नई दिल्ली। (CDS Helicopter Crash) भारतीय वायुसेना ने तमिलनाडू के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर दुर्घटना के जांच का आदेश दिया है. इस हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी सहित 13 लोगों की मौत हुई थी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार लोकसभा में बताया कि जांच का नेतृत्व एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ ट्रेनिंग कमांड एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह करेंगे। भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह खुद हेलिकॉप्टर पायलट हैं। (CDS Helicopter Crash) वायुसेना ने बुधवार को कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

Bhilai: प्रेमी को वीडियो कॉल कर दी आत्महत्या की धमकी….फिर कमरे का हाल देखकर उड़े लोगों के होश

बता दें कि 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका और 11 सशस्त्र बलों के जवानों सहित 12 अन्य मारे गए। दुर्घटना में जीवित बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह अस्पताल में भर्ती है। वे 45 प्रतिशत तक झुलस गए हैं और वर्तमान में वेलिंगटन के एक सैन्य अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

CDS Helicopter Crash: हादसे से चंद सेकेंड पहले का वीडियो आया सामने, ब्लैक बॉक्स भी मिला

मृतकों में जनरल बिपिन रावत की पत्नी, मधुलिका रावत, उनके रक्षा सलाहकार ब्रिगेडियर लखबिंदर सिंह लिद्दर, स्टाफ ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह और वायु सेना के हेलीकॉप्टर चालक दल सहित नौ अन्य सशस्त्र बल कर्मी शामिल हैं। इनके नाम विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान, स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह, जूनियर वारंट अधिकारी राणा प्रताप दास, जूनियर वारंट अधिकारी अरक्कल प्रदीप, हवलदार सतपाल राय, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक बी साई तेजा शामिल है।

Related Articles

Back to top button