बीजेपी कार्यकर्ता की रेलवे ट्रैक पर मिली सिर कटी लाश, इलाके में मचा हड़कंप

धरसींवा। राजधानी के धरसींवा में रेलवे ट्रैक पर बीजेपी कार्यकर्ता की सिर कटी लाश मिली हैं। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।  पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक के पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसके आधार पर यह आशंका जताई जा रही है कि उसने आत्महत्या की होगी। यह मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है।

Exit mobile version