StateNewsदेश - विदेश

धर्मस्थल विवाद पर मठाधीशों ने अमित शाह से की मुलाकात, एनआईए जांच की मांग

मेंगलुरु। कर्नाटक के विभिन्न मठों के पीठाधीशों ने ‘सनातन संत नियोग’ के बैनर तले नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और धर्मस्थल विवाद की जांच एनआईए से कराने की मांग की। यह मामला उस दावे से जुड़ा है जिसमें सीएन चिन्नैया नामक व्यक्ति ने कहा कि उसने सैकड़ों शव दफनाए हैं, जिनमें यौन उत्पीड़न के शिकार महिलाओं के शव भी शामिल हैं।

राजशेखरानंद स्वामीजी ने बताया कि बुधवार को प्रतिनिधिमंडल ने शाह को विस्तृत जानकारी दी। शाह ने उन्हें भरोसा दिलाया कि घटनाक्रमों पर करीबी नजर रखी जा रही है और कैबिनेट बैठक के बाद उचित निर्णय लिया जाएगा।

स्वामीजी ने आरोप लगाया कि भारत और विदेश में कुछ शक्तिशाली स्वार्थी तत्व हिंदू मंदिरों की छवि को खराब करने की साजिश रच रहे हैं, ताकि भक्तों में भय पैदा किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस साजिश की तह तक जाने के लिए एनआईए जांच जरूरी है।

इस दौरान शाह ने संकेत दिया कि धार्मिक संस्थानों के खिलाफ गलत सूचना और नफरत फैलाने वाली गतिविधियों को रोकने के लिए नए कानून बनाए जा सकते हैं। साथ ही उन्होंने धार्मिक नेताओं से जन-जागरूकता फैलाने में सहयोग करने का आग्रह किया।

हालांकि, राज्य सरकार का रुख अलग है। कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वरा ने कहा कि राज्य पहले ही एक विशेष जांच दल (एसआईटी) बना चुका है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब एसआईटी जांच कर रही है तो एनआईए की मांग क्यों की जा रही है।

परमेश्वरा ने यह भी कहा कि विदेशी फंडिंग के पहलू की जांच स्वाभाविक रूप से केंद्र सरकार को करनी होगी, क्योंकि यह राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता। धर्मस्थल विवाद पर अब केंद्र और राज्य दोनों स्तरों पर हलचल तेज हो गई है।

Related Articles

Back to top button