छत्तीसगढ़

दो मालगाड़ी के बीच आमने-सामने टक्कर:लोको पायलट की मौत, इंजन में लगी भीषण आग

बिलासपुर। आज सुबह मालगाड़ी ने स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी को टक्कर मार दी। जिसके बाद इंजन में आग लग गई। इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई। जबकि पांच लोको पायलट घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के शहडोल  उपमंडल के सिंहपुर रेलवे स्टेशन का है। 

जानकारी के मुताबिक सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी पहले से खड़ी थी। तभी पीछे से आ रही मालगाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। जिससे खड़ी मालगाड़ी के इंजन में आग लग गई। और बगल की पटरी से गुजर रही मालगाड़ी भी इसकी चपेट में आ गई। हादसे में पायलट राजेश प्रताप की मौत हो गई। जबकि 5 लोको पायलट घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। सूचना मिलते ही बिलासपुर रेल मंडल मौके के लिए रवाना हुआ। 

Related Articles

Back to top button