छत्तीसगढ़

CG: यूक्रेन में फंसी भिलाई के बेटियां, पिता अशोक पांडेय ने वीडियो कॉलिंग कर बेटी का जाना हालचाल, इधर नेहरूनगर के मनोज कलिहारी भी बेटी की वापसी को लेकर चिंतित

 

अनिल गुप्ता@ भिलाई। रूस और यूक्रेन के जारी युद्ध मे भिलाई की दो छात्रा दीप्ति पांडेय और श्रुति कलिहारी भी सकुशल देश वापसी के लिए भारत सरकार के निर्णय का इंतजार कर रही है। मॉडल टाउन निवासी अशोक पांडेय ने यूक्रेन में फंसी अपनी बिटिया दीप्ती से वीडियो कॉलिंग कर उसकी कुशलता और हालचाल पूछा। उन्हें भरोसा दिला रहे हैं। उसका उनके पिता से संपर्क हो पाया तो इस दौरान छात्रा ने मदद की गुहार लगाई है, भिलाई मॉडल टाउन से मेडिकल की पढ़ाई करने यूक्रेन गई मेडिकल स्टूडेंट दीप्ति पांडेय व अन्य स्टूडेंट्स ने मदद की गुहार लगाई है दीप्ति ने अपने पिता अशोक पांडेय से फोन पर बातचीत इसी तरह से नेहरूनगर के मनोज कलिहारी भी अपनी बेटी श्रुति कलिहारी की वापसी को लेकर चिंतित हैं। ये दोनों ही एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए यूक्रेन गये हुए थे। लेकिन रूस द्वारा यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हवाई हमले के कारण ये बंकर में फंसे हुये है। खारक्यू शहर  के जिस बंकर में रुके हुए हैं। वहाँ के वीडियो को भी इनके द्वारा शेयर किया गया है।

यूक्रेन की स्थानीय प्रशासन ने की व्यवस्था

स्थानीय प्रशासन ने उन्हें बैग पानी की बोतल सहित अन्य सामान तैयार रखने कहा है। उन्हें भी सुरक्षा के लिए अंडरग्राउंड मेट्रो में जाने के लिए तैयार रहने कहा गया है।  यूक्रेन सरकार ने उनके बाहर आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। दीप्ति ने बताया कि हमले से बचाव के लिए काफी लोग अंडरग्राउंड मेट्रो में चले गए हैं वे फिलहाल हास्टल में रह रही है।

छत्तीसगढ़ सरकार भी वापसी के लिए कर रही है प्रयत्न 

छत्तीसगढ़ के अन्य छात्रो के साथ भिलाई के इन दोनों बेटियों की सकुशल वापसी के लिए  नई दिल्ली स्थित छतीसगढ़ भवन में सम्पर्क अधिकारी गणेश मिश्र को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है यूक्रेन में फंसे छात्रों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर फंसे छात्रों की हर संभव मदद की जाएगी।

Related Articles

Back to top button