Chhattisgarh
छात्रा से छेड़खानी, टोलफ्री नंबर में मिली शिकायत, हेड मास्टर गिरफ्तार

सूरजपुर। पुलिस ने हेडमास्टर द्वारा छात्राओं से बेड टच और दुर्व्यवहार करने के मामले में त्वरित कार्रवाई की है। आरोपी हेडमास्टर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया और न्यायधीश के निर्देश पर जेल भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक, छात्राओं ने टोल फ्री नंबर 1098 पर शिकायत की थी, जिसके बाद एक टीम गठित की गई। टीम की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी हेडमास्टर को पाक्सो एक्ट, एसटीएससी एक्ट और बीएन एस की धारा 75/2 के तहत गिरफ्तार किया गया और जेल भेज दिया गया है।