
दंतेश्वर कुमार @बीजापुर। जिले के सीआरपीएफ कैंप भैरमगढ़ के 199 बटालियन में हेड कांस्टेबल ने आत्महत्या कर ली…मृतक जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली..इस घटना में उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. गोली की आवाज सुनकर कैंप में मौजूद जवान मौके पर पहुंचे..और जवान को भैरमगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पीएम के बाद शव को गृहग्राम के लिए रवाना कर दिया हैं. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बता दें कि मृतक जवान नक्सल मोर्चे पर तैनात था. मामला भैरमगढ़ थाना क्षेत्र का है।