हाय रे किस्मत ! शटर तोड़कर एटीएम से रुपए लूटने की कर रहा था कोशिश, पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा

नितिन खोब्रागढे@राजनांदगांव। शटर का ताला तोड़कर अंदर लगे एटीएम मशीन से रुपए निकालने का प्रयास करते एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक बाइक और उपकरण बरामद किया है। चोरी के मामले का खुलासा करने के लिए आज एसपी कार्यालय राजनांदगांव में एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई। सीएसपी हेमप्रकाश नायक ने बताया कि सोमनी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम तोड़कर चोरी करने का प्रयास करते हुए एक युवक को हिरासत में लिया गया है। पल्सर बाइक से ग्राम सालई कुही, जिला नागपुर (महाराष्ट्र) से आकर स्वप्निल पिता जर्नादन मंगर उम्र 23 साल ने रविवार रात लगभग 2.45 सोमनी के बैंक ऑफ़ बड़ौदा के शटर का ताला तोड़ा और अंदर लगे एटीएम को तोड़कर रुपए निकालने का प्रयास कर रहा था, लेकिन आरोपी की तकदीर खराब थी। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि चोरी का प्रयास करते समय पुलिस के जवानों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस को दिए बयान में आरोपी ने बताया की महाराष्ट्र में आयोजित बैल दौड़ में उसने लगभग दो लाख रुपए की राशि हार गया। इतनी बड़ी रकम हारने के बाद स्वप्निल डिप्रेशन में चल गया था और हारी हुई रकम की भरपाई के लिए उसने एटीएम तोड़कर चोरी का प्रयास किया।