ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

बकरा काटने वाले हथियार से पत्नी की गला रेतकर हत्या, रायगढ़ में चरित्र संदेह बना वजह; खुद थाने पहुंच आरोपी ने किया सरेंडर

रायगढ़। नए साल के पहले ही दिन रायगढ़ जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जूटमिल थाना क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी।

आरोपी ने बकरा काटने वाले लोहे के कत्ते से पत्नी का गला काट दिया और इसके बाद खुद थाने पहुंचकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। सड़क किनारे खून से लथपथ महिला की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।

जानकारी के अनुसार पुसौर थाना क्षेत्र के नवापारा निवासी सेतु चौहान (34) कुछ समय से पत्नी निशा चौहान (30) और अपने दो बच्चों के साथ चमड़ा गोदाम इलाके में किराए के मकान में रह रहा था।

सेतु को पत्नी के चरित्र पर शक था। उसे संदेह था कि निशा का जेल कॉम्पलेक्स क्षेत्र में रहने वाले किसी युवक से संबंध है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था।

1 जनवरी 2026 की रात भी पति-पत्नी के बीच इसी मुद्दे पर झगड़ा हुआ। गुस्से में सेतु निशा को अपने साथ सांगीतराई से बनसिया रोड की ओर ले गया।

रात करीब 8 बजे सड़क किनारे सुनसान जगह पर उसने अपने पास रखे लोहे के कत्ते से पत्नी की गर्दन पर वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल निशा खून से लथपथ होकर गिर पड़ी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार नहीं हुआ, बल्कि सीधे जूटमिल थाना पहुंचा और पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां सड़क किनारे निशा का शव खून से सना हुआ पड़ा था। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।

जूटमिल थाना प्रभारी प्रशांत आहेर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि चरित्र संदेह के चलते आरोपी ने यह जघन्य अपराध किया। फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button