छत्तीसगढ़राजनांदगांव
खेत में गया था दवाई डालने….मगर वापस नहीं लौटा घर….पढ़िए पूरी खबर

राजनादगांव। जिले के छुरिया थाना क्षेत्र के फाफमार मे करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान (32) वर्षीय विक्की पिता जगन वैष्णव के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक खेत में खरपतवार नाशक दवाई डालने गया था। उसी दौरान अर्थिंग फेस मिलने से वह करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया।