लॉरेंस बिश्नोई को मानता था अपना हीरो, पुलिस ने शख्स को किया गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर डालता था गैंगेस्टर के वीडियो

अजमेर: राजस्थान के अजमेर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई को अपना प्रेरणास्त्रोत्र मानने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। वह सोशल मीडिया पर लॉरेंस से जुड़ी फोटो और वीडियो को अपलोड किया करता था।

ताजा मामला ये है कि अजमेर के क्रिश्चनगंज थाना पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई को फॉलो करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। क्रिश्चनगंज थाना प्रभारी अरविंद चरण ने बताया कि ठाणे के हेड कांस्टेबल किशोर कुमार और अन्य स्टाफ को सोशल मीडिया पर हिस्ट्रीशीटर और गैंगेस्टर्स को फॉलो करने वाले युवक की सूचना मिली थी, जिस पर कार्यवाही करते हुए वैशाली नगर निवासी दीपक उर्फ दीपसा को गिरफ्तार किया है।

Exit mobile version