छत्तीसगढ़कबीर धाम(कवर्धा)जिले

मालवाहक वाहन में सफर करते दिखे जवान….तो एक्शन में आए एसपी…कैंप प्रभारी को जारी की अंतिम चेतावनी

कवर्धा. कवर्धा हादसा प्रशासन के लिए एक सबब बन चुका है. 19 लोगों की मौत ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया था. जिसके बाद प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाते हुए चेंकिग अभियान चलाया है. और जिस मालवाहक वाहन पर लोग सवार दिख रहे हैं, उनके खिलाफ चालानी कार्यवाही की जा रही है. लेकिन इसके उल्ट एक तस्वीर कवर्धा से सामने आई , जहां एक मालवाहक वाहन में जवान बैठकर सफर कर रहे हैं. कवर्धा एसपी अभिषेक पल्लव ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए मालवाहक वाहन का चालान कटवाया. इसके साथ ही कैंप प्रभारी को नोटिस जारी कर अंतिम चेतावनी दी.

पुलिस अधीक्षक पल्लव ने वाहन शाखा प्रभारी एवं जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारी/कैंप प्रभारियों को सख्त निर्देश दिया है कि यदि इस प्रकार का कृत किसी भी थाना/ चौकी/कैंप प्रभारी द्वारा माल वाहक वाहन पर पुलिस का मूवमेंट एक स्थान से दूसरे स्थान पर कराया गया तो उनकी खैर नहीं होगी. माल वाहक वाहन कुछ थाना/ चौकी/ पुलिस बेस कैंप में केवल राशन सामग्री व अन्य सामग्री के परिवहन के लिए उपलब्ध कराया गया है, न की फोर्स को एक स्थान से दूसरे स्थान पर किसी भी ड्यूटी के दौरान मूवमेंट करने के लिए है.

Related Articles

Back to top button