रायपुर

Raipur: कालीचरण महाराज की मुश्किलें बढ़ीं, पुलिस ने जोड़ी अतिरिक्त धाराएं, 14 सदस्यीय टीम कर रही तलाश

रायपुर। धर्म संसद में महात्मा गांधी के खिलाफ अपमानजनक बयानबाजी करने वाले कालीचरण महाराज के खिलाफ राजधानी पुलिस ने अतिरिक्त धाराएं जोड़ी है. यह धाराएं नफरत, धार्मिक व सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने संबंधी हैं. मंगलवार की देर रात पुलिस ने कालीचरण के खिलाफ 294 और 505(2) के तहत मामला दर्ज किया गया था.

कालीचरण महाराज के लिए पुलिस की 14 सदस्यीय टीम अलग-अलग राज्यों के लिए रवाना हुई है. दिल्ली, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश समेत अन्य ठिकानों पर पुलिस उनकी तलाश कर रही है.. कालीचरण द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करने के बाद पुलिस उनके मोबाइल लोकेशन को ट्रेस करके कोल्हापुर पहुंची, लेकिन कालीचरण महाराज वहां नहीं मिल पाया.

Kanker: आफत की बारिश, प्रभारी की लापरवाही से भीगे धान, अब जल्दबाजी में ढक रहे त्रिपाल

महात्मा गांधी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग

कालीचरण ने एक कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर विवादित बयान दिया था. इसके बाद उन्होंने पुलिस तथा सरकार को चुनौती भरा वीडियो भी वायरल किया था. जिसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था.

Related Articles

Back to top button