क्या मुर्दे भी कर सकते है फरियाद. अपने नाम के अर्जी की दर्खास्त तहसील के दफ्तर में लगा सकते हैं.. देखिए ये रिपोर्ट

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर. सरगुजा जिले के मैनपाट तहसील कार्यालय के बाहर खड़ी इस महिला को राजस्व विभाग के आर आई और पटवारी ने मुर्दा घोषित कर दिया है.. दरअसल मैनपाट तहसील के अंतर्गत आने वाले अमगांव गांव के आश्रित ढ़ोहाडीह में इनके पुर्वजों की जमीन है..जिसपर अपना अधिकार पाने के लिए इन्होंने सीमांकन की अर्जी लगाई थी.. लेकिन जब महिला और उसके बेटे को मृत होने की जानकारी मिली इनके पैरो तले की जमीन खिसक गई…
लापरवाही कहे या मिलीभगत..
ज़मीन सीमांकन की अर्जी पर आर आई और पटवारी ने दूसरे मोहल्ले के भोले भाले ग्रामीणों से दस्तखत करा कर महिला के मृत होने का पंचनामा बना लिया..जब ग्रामीणों की इसकी जानकारी मिली तो.. वो भी जीवित महिला को देखकर दंग रह गए..
वही इस मामले में एसडीएम साहब आरआई और पटवारी द्वारा महिला को मृत लिखने की बात मानने को तैयार नहीं है लेकिन ऐसा करने वाले आर आई ,पटवारी पर कार्रवाई की बात कही है..
जीवित महिला को मृत घोषित करने का ये कारनामा आर आई और पटवारी की मिलीभगत
जीवित महिला को मृत घोषित करने का ये कारनामा आरआई और पटवारी की मिलीभगत को उजागर करता है.. अब इन्होंने ऐसा किसके दबाव में किया..और क्यों किया ये जांच का विषय है.. बहरहाल एसडीएम ने मामले में दोषी लोगों पर कार्रवाई करने का हवाला दिया है.. लेकिन देखने वाली बात होगी क्या महिला को इंसाफ मिलेगा..या फिर दफ्तरों में अपने जीवित होने की अर्जी लगाते रह जाएगी…