देश - विदेश

संसद में रमेश बिधूड़ी की गालियों पर हंसते दिखे थे हर्षवर्धन

नई दिल्ली। संसद के विशेष सत्र के चौथे दिन गुरुवार को बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की ओर से बीएसपी एमपी दानिश अली के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के बाद सत्ताधारी पार्टी चौतरफा घिर गई है. विवादों के बीच बीजेपी नेता हर्षवर्धन और रविशंकर प्रसाद का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दोनों नेता हंसते हुए नजर आए हैं.

विपक्ष ने बिधूड़ी का वीडियो शेयर करते हुए रविशंकर प्रसाद और हर्षवर्धन को भी घेरना शुरू कर दिया है. ऐसा इसलिए क्योंकि जिस समय बिधूड़ी, दानिश अली के खिलाफ शब्दों की सीमाएं लांघ रहे थे उस वक्त संसद में ये दोनों नेता उनके आसपास मौजूद थे और हंसते हुए दिखाई दिए थे. हालांकि, इस पूरे मामले पर दोनों नेताओं ने सफाई देते हुए पल्ला झाड़ लिया है.

दरअसल, संसद के विशेष सत्र के चौथे दिन (21 सितंबर) बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी चंद्रयान-3 की सफलता पर अपनी बात रख रहे थे. इस बीच बीएसपी सांसद दानिश अली ने टिप्पणी कर दी. बीच भाषण में दानिश अली की टिप्पणी सुन बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी भड़क गए. चंद्रयान-3 पर अपनी बात रख रहे बिधूड़ी इतने गरम हो गए कि उन्होंने दानिश अली के खिलाफ शब्दों की सारी मर्यादा लांघ दी.

हालांकि, लोकसभा स्पीकर ने बिधूड़ी की ओर से इस्तेमाल किए गए अमर्यादित और असंसदीय शब्दों को सदन की कार्यवाही से हटा दिया. जब तक अपशब्दों को संसद की कार्यवाही से हटाया जाता तब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन भी बिधूड़ी के बगल में बैठकर हंसते हुए नजर आए.

Related Articles

Back to top button