
जशपुर. शहर के महाराजा चौक के पास हार्डवेयर केक शॉप में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. घटना की सूचना पर पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची. जिसने आग पर काबू पाया. अनुमान लगाया जा रहा है कि दुकान में 10 से 15लाख रुपए के सामान जलने का अंदेशा है. घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है. आग पर काबू पा लिया गया है सभी सुरक्षित हैं.
घटना की सूचना पर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसडीओपी थाना प्रभारी एवं फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच चुकी है.आग बुझाने में फायर बिग्रेड की 2 गाड़ियां लगी. जिसने आग पर काबू पाया.