राहुल ने खोली आँखे, बचाव दल को देखकर हुआ खुश

रायपुर. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि अंततः राहुल ने आंखे खोली बचाव दल को देखकर राहुल ने प्रसन्नता जाहिर की और अपनी आंखें खोली है। इस ऑपरेशन में एक चौंका देने वाली घटना घटी, आज शाम उस बोरवेल में एक सांप आ गया था लेकिन राहुल की जीवटता से वह खतरा भी टल गया।