खुशहाल किसान, विकसित छत्तीसगढ़ की रीढ़ : मुख्यमंत्री साय

पीएम किसान निधि की 20वीं किश्त में 553 करोड़ रुपये ट्रांसफर
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सावन मास में देशभर के 9.7 करोड़ किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त के रूप में 20,500 करोड़ रुपये की राशि सीधे ट्रांसफर की। छत्तीसगढ़ के 25.47 लाख किसानों को 553.34 करोड़ रुपये का लाभ मिला। इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजधानी रायपुर से वर्चुअल रूप से किसानों से संवाद किया।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि किसान समृद्ध होंगे तो छत्तीसगढ़ आत्मनिर्भर बनेगा। उन्होंने बताया कि अब तक राज्य के किसानों को पीएम किसान योजना के तहत 9,700 करोड़ रुपये मिल चुके हैं। राज्य के 2.34 लाख वन पट्टाधारी व 32,500 विशेष पिछड़ी जनजाति के किसान भी योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने किसानों को धान का 3,100 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य और बोनस भुगतान की जानकारी देते हुए कहा कि मोदी की गारंटी पर सरकार पूरी निष्ठा से काम कर रही है।
मुख्यमंत्री ने केसीसी के तहत ब्याज मुक्त ऋण, सिंचाई विस्तार, बस्तर में बोधघाट परियोजना, दलहन-तिलहन और भूमिहीन कृषि मजदूरों को 10-10 हजार रुपये की सहायता, और दुग्ध उत्पादन बढ़ाने हेतु NDDB के साथ मिलकर ‘दुधारू पशु वितरण योजना’ शुरू करने की जानकारी दी। साथ ही मिलेट्स की खेती को बढ़ावा देने की भी घोषणा की। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने किसानों को संबोधित किया और “विकसित कृषि संकल्प अभियान” जैसी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में कृषि यंत्रों और अनुदान राशि के चेक भी वितरित किए गए।