रायपुर। (Chhattisgarh) आज भिलाई में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप शहीद अमित नायक, सेक्टर 1 भिलाई नगर और शहीद रजनीकांत, रूआबांधा, भिलाई के घर पहुंचकर परिवार जनों से मुलाकात किया एवं उनका हालचाल जाना।
Chhattisgarh में अलग-अलग जिलों के विकासखण्डों में लेबर रिसोर्स सेंटर की स्थापना, पढ़िए
(Chhattisgarh) इस अवसर पर ताम्रध्वज साहू ने कहा कि देश व प्रदेश की सेवा में शहीद हुए हर जवान पर हमें गर्व है। इन अमर शहीदों के बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। (Chhattisgarh) जिन्होंने देश सेवा में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। राज्य सरकार सभी शहीद जवानों के परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान करेगी।
इस अवसर पर गृहमंत्री के साथ दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक, विवेकानंद, पुलिस अधीक्षक दुर्ग, प्रशांत ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रोहित झा सहित पुलिस के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।