छत्तीसगढ़ में हापा एक्सप्रेस हादसा: रेलवे ने सीनियर सेक्शन इंजीनियर और मेट को निलंबित किया, अधिकारियों पर भी हो सकती है कार्रवाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पोरबंदर-शालीमार हापा एक्सप्रेस (12905) के रेलडाली से टकराने की घटना के बाद रेलवे ने सख्त कार्रवाई की है। एसएसई (सीनियर सेक्शन इंजीनियर) प्रदीप मिंज और मेट संतराम को निलंबित कर दिया गया है। रेल प्रशासन का कहना है कि मामले में कुछ और कर्मचारियों और अधिकारियों पर भी कार्रवाई की संभावना है।
घटना शुक्रवार शाम पांच बजे हुई, जब हापा एक्सप्रेस डाउन लाइन पर हावड़ा की ओर जा रही थी। जयरामनगर से लटिया के बीच ट्रेन चालक ने देखा कि इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी ट्रैक पर कुछ सामान रख रहे हैं। उन्हें हटाने के लिए बार-बार सीटी दी गई, लेकिन कर्मचारी हटे नहीं और रेलडाली भी हटाई नहीं गई। चालक ने आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकने की कोशिश की, लेकिन ट्रेन रेलडाली से टकरा गई। किसी तरह जनहानि नहीं हुई।
रेल प्रशासन ने इसे गंभीर घटना मानते हुए तत्काल चार सदस्यीय जांच टीम गठित की। जांच में निष्कर्ष निकला कि घटना मेट संतराम की लापरवाही और एसएसई प्रदीप मिंज के दिशा-निर्देशों में कमी के कारण हुई। घटना के समय सीनियर सेक्शन इंजीनियर मिंज ने मेट को कार्य का निर्देश देकर अन्य निरीक्षण के लिए छोड़ दिया था, जिससे लापरवाही सामने आई।
रेल प्रशासन ने तुरंत दोनों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है। साथ ही मामले की पूरी जांच जारी है, जिसमें इंजीनियरिंग विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी जांच की जद में आ सकते हैं। रेलवे का कहना है कि इस घटना से यात्रियों की जान को खतरा था और ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस घटना ने रेलवे प्रशासन और कर्मचारियों में हड़कंप मचा दिया है। अधिकारियों की टीम पूरी जांच रिपोर्ट तैयार कर रही है, जिसके आधार पर आवश्यक और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।