रायपुर में हनुमान मूर्ति खंडित, 5 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। रायपुर में हनुमान भगवान की मूर्ति तोड़ने के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना धर्मनगर, टिकरापारा थाना क्षेत्र के पचपेड़ी नाका के पास हुई। विवाद जमीन के लिए चल रहा था। आरोपियों ने जेसीबी मशीन से मूर्ति को शिफ्ट करने की कोशिश की, जिससे मूर्ति खंडित हो गई।
स्थानीय निवासी नीतू सोनी ने बताया कि मोहल्ले में घर के सामने खाली जमीन है, जिसे अरिहंत पारख अपना बताता है। सोमवार रात वह कुछ युवकों के साथ जेसीबी लेकर जमीन पर आया और वहां रखी हनुमान मूर्ति को हटाने लगा। इसके बाद मोहल्लेवासियों ने विरोध किया और जमकर हंगामा हुआ।
घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया। मोहल्लेवासियों के दबाव में पुलिस ने अरिहंत पारख, मोहित लखेर, भूपेश केंवट, गणेश कुर्रे और मेहराब खान को गिरफ्तार कर लिया।



