ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

महिला का अधजला शव मिला: पैरों में साड़ी से बंधे निशान, मर्डर के बाद जलाने की आशंका

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रतनपुर के खूंटाघाट डैम के पास झाड़ियों में एक महिला का अधजला शव मिला है। पुलिस के अनुसार शव लगभग एक सप्ताह पुराना था। मृतक महिला के दोनों पैर साड़ी से बंधे हुए थे, जिससे मर्डर के बाद शव जलाने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है।

घटना रतनपुर थाना क्षेत्र की है। डैम के पास तेज गंध के कारण ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि शव झाड़ियों में पड़ा था और जलने के कारण पैरों से साड़ी चिपकी हुई थी। शव के केवल 10 प्रतिशत अंग ही मिल पाए हैं, बाकी 90 प्रतिशत पहले ही जल चुके थे। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी बुलाया और हत्या की आशंका के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

खूंटाघाट डैम पिकनिक स्पॉट है और चारों तरफ जंगल है। 15 अक्टूबर की सुबह कुछ ग्रामीण जंगल की ओर गए थे, जहां तेज गंध के कारण उन्होंने अधजले शव को देखा और स्थानीय लोगों तथा पुलिस को इसकी जानकारी दी।

पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है, लेकिन महिला के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिली। नजदीकी थानों में गुमशुदगी का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। खूंटाघाट जाने-जाने वाले लोगों और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

जांच में पुलिस को मौके पर कोई ऐसा सुराग नहीं मिला जिससे महिला और उसे जंगल में फेंकने वालों की पहचान हो सके। मुख्य सड़क से दूर और घटना पुरानी होने के कारण टायर के निशान भी नहीं मिल सके। जंगल में शव के आसपास लगभग 100 मीटर तक कोई वस्तु या अन्य सुराग नहीं मिला। पुलिस फिलहाल हत्या की वजह और संदिग्धों की पहचान में जुटी है और फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

Related Articles

Back to top button