Uncategorized

बाल काटने वालों ने खुद को बताया ED अधिकारी….पोर्नोग्राफी-केस में फंसाने की धमकी देकर 54 लाख ठगे…इन देशों से है कनेक्शन

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक रिटायर्ड अफसर को पोर्नोग्राफी और मनी लॉन्ड्रिंग के झूठे आरोपों में फंसाने की धमकी देकर 54 लाख 30 हजार रुपए की ठगी की गई है। इस मामले में सैलून में काम करने वाले और कॉलेज छात्र खुद को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारी बताकर रिटायर्ड अफसर को धमकाने लगे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि अफसर के खिलाफ पोर्नोग्राफी और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले हैं और उसे इन आरोपों से बचने के लिए पैसे देने होंगे।

इसके बाद आरोपी ने अफसर से कई किस्तों में पैसे वसूल किए। इस ठगी में राजस्थान के अलवर के तीन युवक शामिल थे। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी फरार है। जांच के दौरान यह भी पता चला है कि इस साइबर ठगी के गैंग का अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क है, जिसमें उत्तरी अमेरिका, चीन और यूरोप से कनेक्शन जुड़ा हुआ है। ठगी के पैसों को USTD क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर सुरक्षित किया गया था। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और फरार आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

Related Articles

Back to top button