छत्तीसगढ़दुर्ग

भिलाई इस्पात संयंत्र में यूनियन की मान्यता को लेकर चुनाव,बीएमएस की जीत,सदस्य व अन्य संयंत्र कर्मियों ने निकाला जुलूस

अनिल गुप्ता@दुर्ग जिले में स्थित एशिया के सबसे बड़े  भिलाई इस्पात संयंत्र में यूनियन की मान्यता को लेकर हुए चुनाव में इस बार भिलाई इस्पात मज़दूर संघ यानी के बीएमएस को जीत हासिल हुई है। अधिक से अधिक संयंत्र कर्मियों ने अपना वोट देकर संयंत्र आधारित हितों की पूर्ति के लिये बीएसएम को अपना प्रतिनिधि चुन लिया है । जीत के बाद बीएमएस के सदस्य व अन्य संयंत्र कर्मियों के द्वारा विजय जुलूस का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में कर्मियों ने शामिल हो कर जयघोष के नारे लगाए। आपको बता दें कि बीएसपी के यूनियन मान्यता चुनाव के इतिहास में पहली बार कर्मचारियों ने भिलाई इस्पात मज़दूर संघ यानी बीएमएस को अपना प्रतिनिधि चुना है ।

शनिवार को हुए चुनाव में  बीएमएस को सबसे ज्यादा मत मिले।  बीएसएस को कुल 3582 वोट मिले, जबकि दो यूनियन से गठबंधन कर चुनाव लड़ने वाली इंटक को इस बार मुंह की खानी पड़ी। बीएमएस यूनियन के पदाधिकारियों के सामने अब यह बड़ी चुनौती होगी कि संयंत्र कर्मियों के लंबित पे रिवीजन और लाभांश वितरण पर स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया और संयंत्र प्रबंधन को मनवाया जा सके । इसके साथ ही बीएसपी के द्वारा लगातार चिकित्सा सुविधाओं की कटौती की जा रही है इस वजह से श्रमिकों को निजी चिकित्सालयों में जाना पड़ रहा है । जबकि अच्छे से अच्छा इलाज मुहैय्या कराना संयंत्र प्रबंधन की बड़ी जिम्मेदारियों में शामिल है । बीएमएस प्रमुख चन्ना केशवलु व अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि श्रमिक हितों को लेकर हर संभव प्रयास किये जाएंगे ।

Related Articles

Back to top button