Chhattisgarh
राष्ट्रपति के काफिले के रास्ते पर बड़ा सड़क हादसा, पेंट फैलने से मचा हड़कंप

रायपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन से पहले रायपुर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। राष्ट्रपति के रूट पर रिंग रोड नंबर 3 पर दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे सड़क पर पेंट फैल गया। यह हादसा मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में हुआ, जहां रेत से भरे डंपर और पेंट लदे ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई।
हादसे के कारण सड़क पर पेंट फैलने से ट्रैफिक बाधित हो गया। प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रिंग रोड नंबर 3 का एक साइड आम ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया और राष्ट्रपति के काफिले के लिए वैकल्पिक रास्ता तैयार किया। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और सड़क को जल्द से जल्द साफ करने की कोशिश कर रही है।