लातेहार। झारखंड के सांसद लातेहार जिले के सदर थाना क्षेत्र के होटवाग में एनएच 75 के पास एक दुर्घटना में राज्यसभा सांसद महुआ मांझी गंभीर रूप से घायल हो गईं। उनके साथ उनके पुत्र सोमबीत मांझी, बहु कृति श्री वास्तव मांझी और चालक भूपेंद्र बासकी भी घायल हुए हैं।
यह हादसा एक खड़ी ट्रक से कार टकराने के कारण हुआ। घायलों को लातेहार के सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर सुनील कुमार भगत ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर कर दिया। डॉक्टर के अनुसार, राज्यसभा सांसद महुआ मांझी की बाएं हाथ की कलाई में फ्रेक्चर हुआ है।
सोमबीत मांझी, राज्यसभा सांसद के पुत्र ने बताया कि पूरा परिवार महाकुंभ से स्नान करके लौट रहा था, जब कार में नींद के कारण यह हादसा हो गया। दुर्घटना के समय कार का चालक स्वयं सोमबीत मांझी था। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान एम्बुलेंस की उपलब्धता को लेकर कुछ देर तक समस्याएं आईं। सोमबीत मांझी ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रबंधक ने एक घंटे तक एम्बुलेंस का इंतजाम नहीं किया। बाद में लातेहार थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े के हस्तक्षेप से एम्बुलेंस उपलब्ध करवाई गई और घायलों को रांची भेजा गया।