प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुक्रवार रात को एक भीषण हादसा हुआ। यहां प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर बोलेरो और बस के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए। हादसे में मारे गए सभी लोग छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के निवासी थे। वे महाकुंभ के लिए प्रयागराज आ रहे थे।
हादसा रात करीब ढाई बजे मेजा इलाके में हुआ। बोलेरो की स्पीड बहुत ज्यादा थी और टक्कर इतनी भयंकर थी कि बोलेरो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस टक्कर के बाद शवों को निकालने में पुलिस को ढाई घंटे का समय लगा। घायल लोग बस में सवार थे, जो मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से थे। वे संगम स्नान के बाद वाराणसी जा रहे थे।
मृतको की शिनाख्त में जुटे अफसर
घायलों को रामनगर के सिटी हेल्थ सेंटर (CHC) में भर्ती करवाया गया और फिर उन्हें स्वरूप रानी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो को गैस कटर से काटकर शवों को बाहर निकाला। शवों की पहचान आधार कार्ड से की गई, जिनमें ईश्वरी प्रसाद जायसवाल और सोमनाथ दरी शामिल हैं। कोरबा कलेक्टर अजीत बंसल ने बताया कि वे प्रयागराज पुलिस से संपर्क में हैं और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजन जल्द ही प्रयागराज के लिए रवाना हो गए हैं।