छत्तीसगढ़
आदिवासी युवक से अभद्र व्यवहार किए जाने का मामला, भाजपा नेता को पार्टी की सदस्यता से किया निष्कासित

रायपुर। आदिवासी युवक के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने के मामले में बीजेपी ने भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई की है…भाजपा ने युवा आयोग के पूर्व सदस्य अजय सिंह को पार्टी की सदस्यता से निष्कासित कर दिया है…बीजेपी की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि आदिवासी युवक के साथ अभद्र व्यवहार का आरोप अजय सिंह पर लगा है. इसके चलते अजय सिंह को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है. यह पार्टी की अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है और इसे गंभीरता से लेते हुए पार्टी ने ये कार्रवाई की है…
