StateNews

बालू लदा ट्रक ऑटो से टकराया, 7 की मौत, 2 लापता

पटना।  पटना के मसौढ़ी में रविवार रात बालू लदे ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो सवार 7 लोगों की मौत हो गई। दोनों वाहन टक्कर के बाद छोटी नहर में गिर गए। ऑटो के परखच्चे उड़ गए और ट्रक ऊपर था। घटना मसौढ़ी-नौबतपुर मार्ग पर धनीचक मोड़ पर हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के बाद एक महिला और उसकी 2 साल की बच्ची लापता हैं। जेसीबी की मदद से शवों को बाहर निकाला जा रहा है।

मसौढ़ी के SDO नव वैभव ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मसौढ़ी-नौबतपुर मार्ग पर जाम लगा दिया और मुआवजे की मांग की। हादसे में 9 लोग ऑटो में सवार थे, जो मजदूरी करके लौट रहे थे। टक्कर के बाद ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक चालक घटना के बाद फरार हो गया है।

इन लोगों की हुई मौत

  • मतेंद्र बिंद
  • विनय बिंद
  • उमेश बिंद
  • रमेश बिंद 
  • सुशील कुमार  

Related Articles

Back to top button