क्राईम

जिम ट्रेनर की दिनदहाड़े हत्या, बीच रोड कार के अंदर मारी 9 गोलियां

नोएडा

शहर के पॉश इलाके में एक शख्स की 9 गोलियां मारकर हत्या कर दी. हत्या के वक्त शख्स अपनी कार में बैठकर केले खा रहा था.हत्या की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची है और युवक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. यह पूरा मामला नोएडा के थाना 39 सेक्टर क्षेत्र के सेक्टर 104 का है.

जानकारी के मुताबिक शख्स की पहचान 32 साल के सूरजभान के रूप में हुई है. हत्या की घटना को दोपहर करीब 1 बजे अंजाम दिया गया है. मृतक सूरजभान लोटस बुलेवर्ड सोसायटी का रहने वाला बताया जा रहा है. शख्स के ऊपर हमला उस वक्त हुआ जब वह अपनी कार में बैठकर केले खा रहा था. फिलहाल हत्यारों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जाएगा ताकि कातिलों के बारे में पुख्ता सबूत मिल सकें.

प्रत्यदर्शियों के मुताबिक हत्या करने के बाद हत्यारे हाजीपुर अंडरपास की ओर भाग गए. पुलिस ने फिलहाल मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया है ताकि हमलावरों के खिलाफ सबूत इकट्ठ किए जा सकें. पुलिस की व्यवस्था पर सवालियां निशान लगाते इस मर्डर केस के बाद पुलिस चौकन्नी हो गई है. पुलिस ने चार अलग-अलग टीमें बनाकर हमलावरों को पकड़ने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं.

Related Articles

Back to top button