रायपुर

Raipur: नवा रायपुर की सड़क पर लहराकर चला रहा था बाइक……अब मोटरसाइकिल सहित थाने लेकर पहुंची पुलिस…लगाया इतने का जुर्माना

रायपुर। राजधानी पुलिस स्टंटबाज के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसके बावजूद युवक लापरवाह तरीके से बाइक चलाते नजर आ रहे हैं। जिसकी शिकायत पुलिस को सोशल मीडिया के माध्यम से मिल रही है। ऐसा ही एक मामला नवा रायपुर से सामने आया है। खाली सड़क का फायदा उठाकर युवक बाइक को लहरा रहा था। इस दौरान वहां मौजूद किसी ने बाइक राइडर का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। और फिर पुलिस को वीडियो को भेज दिया।  पुलिस तत्काल हरकत में आई और आरोपी युवक की तलाश शुरू की गई।

इस दौरान पुलिस सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई। फिर युवक के बाइक नंबर के जरिए पुलिस ने उसकी पहचान संतोषी नगर के रहने वाले मोहम्मद दानिश नाम से हुई। उसके बाद पुलिस घर पहुंची। युवक को बाइक सहित थाना लेकर पहुंची। पुलिस ने युवक पर 4 हजार से  अधिक का जुर्माना भी ठोका।

पुलिस के मुताबिक ये वीडियो 26 जनवरी की रात का था। सुनसान सड़क पाते ही मोहम्मद दानिश लहरा कर यहां बाइक चला रहा था। उसने खुद और दूसरों दूसरे राहगीरों की जान को भी खतरे में डाला था। पुलिस ने कहा है कि ऐसी लापरवाही करने वालों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button