छत्तीसगढ़जिले

तेंदुए की खाल बेचने जा रहे 3 तस्कर को किया गिरफ्तार, वाइल्ड लाइफ की टीम की कार्यवाही, भेजे गए जेल

प्रशांत मिश्रा@मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर। मनेन्द्रगढ़ वनमण्डल अंतर्गत कुंवारपुर परिक्षेत्र  मे वन्यप्राणी तेन्दुआ की खाल को बाइक मे रखकर अवैध तस्करी करने वाले 3 आरोपियों को वन विभाग के उड़नदस्ता दल एवं वन कर्मचारियों की संयुक्त टीम ने पकड़ा है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग के राज्य स्तरीय उड़नदस्ता दल क्राइम लाईफ कंट्रोल ब्यूरो रायपुर को मुखबिर से सूचना मिली कि 3 लोग भगवानपुर में चांग माता मन्दिर के मार्ग पर संदिग्ध हालत मे खड़े हैं। इनके पास वन्य प्राणी के अवशेष होने का संकेत मिल रहा है। सूचना मिलते ही उड़नदस्ता दल ने स्थानीय वन कर्मचारियों के सहयोग से कुंवारपुर परिक्षेत्र  अंतर्गत भगवानपुर परिषर के चांगदेवी माता मन्दिर चौराहा के नजदीक सड़क पर मदन सिंह पिता दलपत सिंह गोड़ निवासी ग्राम खमरौध, पवन यादव पिता बरछा बहादुर यादव ग्राम खमरोध, राजेन्द्र सिंह पिता महेश सिंह गोंड़ ग्राम भगवानपुर में खड़े मिल गए। टीम द्वारा बाइक की जांच किए तो बाइक मे वन्यप्राणी तेंदुआ का खाल मिल गया। टीम ने तीनों आरोपियों को पकड़ कर खाल के बारे पूछताछ किए।

उन्होने बताया कि वन्य प्राणी तेंदुआ के  lखाल का तस्करी करने के लिए लाए हैं। ग्राहक के तलाश मे यहां खड़े हुए थे। संयुक्त टीम ने वन्यप्राणी तेन्दुआ की 1 नग खाल एवं प्रयुक्त 01 नग मोटर सायकल की जप्ती कर लिए एवं तीनो आरोपियों को पकड़कर वन अधिनियम के तहत पी.ओ.आर. नं. 15026 / 12 दिनांक 10.10.2023 पंजीबद्ध किया गया है। अधिनियम के तहत अपराध वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2(20) 9, 30 (1) अब, 43, 44, 48, 49 (स) 50, 51, 52 दर्ज कर पूर्ण जॉच पश्चात न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी जनकपुर के समक्ष पेश कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button