गुरु घासीदास बाबा ने समाज को समानता, सद्भाव और मानवता का दिया संदेश: सीएम साय

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि गुरु घासीदास बाबा ने समाज को समानता, सद्भाव और मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। बाबा के विचार आज भी सामाजिक एकता, भाईचारे और समरसता को मजबूत करने में सहायक हैं। यह बातें उन्होंने मुंगेली जिले के खैरा-सेतगंगा धाम में आयोजित बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कही।
मुख्यमंत्री ने जैतखंभ में पूजा-अर्चना कर पालो चढ़ाया और गुरुगद्दी एवं राम जानकी मंदिर में दर्शन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और जनकल्याण की कामना की। उन्होंने सेतगंगा धाम के विकास के लिए सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 50 लाख रुपये, राम जानकी मंदिर पर्यटन क्षेत्र विकास के लिए 50 लाख रुपये और गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम आयोजन के लिए 10 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार प्रत्येक पात्र किसान से 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी सुनिश्चित कर रही है। महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख से अधिक महिलाओं को लाभ दिया जा रहा है। प्रशासनिक पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए ई-ऑफिस प्रणाली को बढ़ावा दिया गया है। उन्होंने नक्सलवाद उन्मूलन, सड़क, बिजली, सुरक्षा और विकास कार्यों में तेजी लाने की बात भी कही।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव, कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, विधायक पुन्नूलाल मोहले, धरमलाल कौशिक, सुशांत शुक्ला, डोमन लाल कोरसेवाड़ा और भावना बोहरा सहित अनेक जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं सतनाम पंथ के अनुयायी उपस्थित थे।





