Gujarat: भयानक विस्फोट, 15 किलोमीटर तक सुनाई दी धमाके की गूंज, 24 लोग घायल

भरूच। (Gujarat) गुजरात के भरूच जिले के झगड़िया में जीआईडीसी स्थित केमिकल कंपनी यूपीएल-5 के प्लांट में धमाके के साथ आग लग गई.

(Gujarat) आग की चपेट में आकर 24 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को भरूच और वडोदरा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

(Gujarat) घटना मंगलवार तड़के 2 बजे धमाके के साथ आग लग गई थी. हालांकि धमाके के कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है, आग के कारण चारों ओर धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है.

बताया जा रहा है विस्फोट इतना भयानक था कि इसकी गूंज 15 किलोमीटर दूर गांव तक सुनाई दी. अधिकतर गांवों के घरों के शीशे धमाके की वजह से फूट गए.

Exit mobile version