देश - विदेश

Gujarat: जेल में होली खेलते हुए अतीक अहमद की तस्वीरें वायरल, जेल अफसरों ने किया खारिज

हमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद की साबरमती जेल में पूर्व सांसद और यूपी माफिया नेता अतीक अहमद की होली खेलते हुए की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद हड़कंप मच गया।

साबरमती जेल प्रशासन ने इस दावे का खंडन किया है। उन्होंने मामले को लेकर स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जेल में इस तरह के कोई नियम नहीं हैं। साबरमती जेल प्रशासन ने कहा कि  यह जेल अधिकारियों को शर्मसार करने का एक प्रयास है।

CG: “झलमलको लायोर गोटूल रच्चा उत्सव” 8 अप्रैल को, घोटुल सदस्यों ने सीएम को किया आमंत्रित, सीएम ने कहा- घोटुल की संस्कृति ने बस्तर को देश-विदेश में पहचान दिलाई

जेल अधिकारियों का कहना है कि अतीक अहमद ने साबरमती जेल में होली नहीं खेली थी, जहां उसे रखा गया है। उन्होंने कहा कि जेल परिसर में किसी को भी होली खेलने की इजाजत नहीं है.

अधिकारियों ने कहा अतीक अहमद को हाई सिक्योरिटी वाले स्पेशल सेल में रखा गया है और 24 घंटे पुलिस निगरानी में हैं।

Related Articles

Back to top button