बाढ़-बारिश से बेहाल गुजरात, इन जिलों में बारिश से नहीं राहत

अहमदाबाद। गुजरात में चार दिन की भीषण बरसात से हाहाकार मचा है. सैलाब के बीच फंसी जिंदगी को बचाने की जद्दोजहद जारी है.आज अरब सागर में बन रहा चक्रवाती तूफान तबाही मचा सकता है. मौसम विभाग ने ओडिशा-केरल में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.पिछले 80 साल में ये ऐसा चौथा तूफान है जो जमीन के ऊपर पैदा हुआ है. अरब सागर के ऊपर कहर बरपाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक ये एक बेहद दुर्लभ घटना है. बता दें कि गुजरात में सबसे ज्यादा तबाही सौराष्ट्र के शहर वडोदरा-जामनगर -द्वारका और कच्छ में है. मौसम विभागके मुताबिक, अगले 5 दिनों तक बारिश से अभी राहत मिलने वाली नहीं है. वडोदरा के कुछ इलाकों में 10 से 12 फीट तक पानी भरा हुआ है. हर तरफ पानी है और जान बचाने के लिए लोग अपने घरों की छतों पर रेस्क्यू टीम का इंतजार कर रहे हैं.

Exit mobile version