छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर
यातायात पुलिस का पोल खोल वीडियो ..देखिये

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर. जिले की यातायात पुलिस की अवैध वसूली का वायरल हो रहा है. बिना रसीद के ट्रक चालकों से रुपए लेकर छोड़ दिया जाता है, वही किसी ट्रक चालक ने ट्रैफिक पुलिस का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. यह वीडियो सरगुजा की यातायात पुलिस की है. जहाँ एक तरफ समान रूप से चालान काट रसीद दी जाती है, लेकिन यहां की यातायात पुलिस टेबल के नीचे से पैसा लेकर बिना रसीद गाड़ी छोड़ देती है.