ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

धान का कटोरा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ के किसानों को जीएसटी सुधार से बड़ी राहत, ट्रैक्टर-हार्वेस्टर खरीदी में बचत

रायपुर। छत्तीसगढ़ में किसानों को जीएसटी सुधार का सीधा लाभ मिलने लगा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शुक्रवार को राजधानी रायपुर के देवपुरी स्थित ट्रैक्टर शोरूम पहुंचे और किसानों से आत्मीय संवाद किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लागू जीएसटी 2.0 ने किसानों और उपभोक्ताओं दोनों को राहत दी है।

मुख्यमंत्री साय ने मौके पर किसानों को ट्रैक्टर और हार्वेस्टर की चाबी सौंपी। अभनपुर के बिरोदा निवासी किसान रवि कुमार साहू ने बताया कि नए हार्वेस्टर खरीद पर उन्हें पूरे 2 लाख रुपये की बचत हुई है। उन्होंने कहा कि पहले सेकेंड हैंड हार्वेस्टर लेने का विचार था, लेकिन जीएसटी कटौती के बाद नया हार्वेस्टर सस्ता हो गया। इसी तरह अभनपुर कोलर के वरिष्ठ किसान ज्ञानिक राम साहू को नए ट्रैक्टर की खरीदी पर 60 हजार रुपये की बचत हुई।

शोरूम संचालक अशोक अग्रवाल ने बताया कि जीएसटी दर घटने के बाद ट्रैक्टर की कीमतें 40 से 50 हजार रुपये तक कम हुई हैं। पहले जो ट्रैक्टर 10.25 लाख रुपये का था, अब 9.75 लाख रुपये में मिल रहा है। उन्होंने कहा कि बिक्री में तेजी आई है और किसान उत्साहित हैं।

मुख्यमंत्री इसके बाद देवपुरी स्थित बजाज बाइक शोरूम भी पहुंचे। यहां संतोषी नगर के एम.डी. गुलाब ने बताया कि नई बाइक खरीदने पर उन्हें 7 हजार रुपये की बचत हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रैक्टर, हार्वेस्टर और अन्य कृषि यंत्रों की कीमतों में कमी से किसानों का जीवन आसान होगा। उन्होंने कहा कि जीएसटी बचत उत्सव ने उपभोक्ताओं की जेब पर बोझ कम किया है और त्योहारी सीजन में खुशियों को दोगुना कर दिया है।

Related Articles

Back to top button