जीएसटी सुधार से आमजन और व्यापार जगत को मिलेगा लाभ: वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी

दिल्ली। देश की राजधानी नई दिल्ली में जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता आयोजित की गई। बैठक में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्य के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने सक्रिय भागीदारी की और जीएसटी सुधारों पर अपनी अहम राय रखी।
वित्त मंत्री चौधरी ने बताया कि बैठक में जीएसटी प्रणाली को और अधिक सरल एवं प्रभावी बनाने से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित सुधार आम नागरिकों को कर भुगतान में सहूलियत देंगे, व्यापार जगत की गति को और तेज करेंगे तथा देश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा प्रदान करेंगे।
वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी सुधार केवल कर संरचना के सरलीकरण तक सीमित नहीं हैं, बल्कि यह इज ऑफ डूइंग बिज़नेस को मजबूती देने और राज्यों व देश की वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करने का भी महत्वपूर्ण साधन है। उन्होंने जोर देकर कहा कि सुधारों के परिणामस्वरूप आमजन और व्यापारी वर्ग दोनों को लाभ मिलेगा।
गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से जीएसटी में व्यापक सुधारों का आह्वान किया था। आज आयोजित यह बैठक उसी संकल्प को साकार करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित हुई है।
बैठक में विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्रीगण, राजस्व विभाग के सचिव, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) के अध्यक्ष व सदस्य तथा वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने अपने-अपने सुझाव दिए और जीएसटी को और प्रभावी बनाने की दिशा में ठोस पहल पर सहमति जताई।