देश - विदेश
अनिल अंबानी की इस कंपनी को GST डिपार्टमेंट ने जारी किया कारण बताओ नोटिस, अब करना होगा इतने करोड़ का भुगतान

नई दिल्ली। रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी को जीएसटी डिपार्टमेंट की ओर से 922.58 करोड़ रुपये की कुल वैल्यू के कई कारण बताओ नोटिस मिले हैं। आरजीआईसी रिलायंस कैपिटल का हिस्सा है। कंपनी एनसीएलटी के माध्यम से ऋण समाधान प्रक्रिया से गुजर रहा है। रिलायंस कैपिटल की कुल वैल्यू में आरजीआईसी की हिस्सेदारी करीब 70 फीसदी है। ये नोटिस कंपनी के कारोबार जैसे री-इंश्योरेंस और को-इंश्योरेंस को लेकर हैं।
रिलायंस कैपिटल के नतीजों पर दिख सकता है असर
टैक्स एक्सपर्ट के अनुसार, आरजीआईसी के ऑडीटर्स को नोटिस में दर्ज राशि को 30 सितंबर के नतीजों में आकस्मिक देनदारी के रूप में दिखाना होगा।
आरजीआईसी, रिलायंस कैपिटल का हिस्सा है। कंपनी एनसीएलटी के माध्यम से ऋण समाधान प्रक्रिया से गुजर रहा है। रिलायंस कैपिटल की कुल वैल्यू में आरजीआईसी की हिस्सेदारी करीब 70 फीसदी है।