मध्यप्रदेश

जीआरपी को मिली बड़ी सफलता… 80 मोबाइल और 2 लैपटॉप के साथ युवक को किया गिरफ्तार…

जबलपुर

जीआरपी पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक युवक के पास से 80 मोबाइल और 2 लैपटॉप जब्त किए हैं. इस बारे में थाना प्रभारी बलराम यादव ने बताया कि यह जब्ती जीआरपी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर चेकिंग के दौरान की गयी है. मामला मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले का है..

पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान युवक के पास से इतनी भारी संख्या में मोबाइलों को पकड़ा, और उससे इनके दस्तावेज पेश करने कहा. ये युवक इन मोबाइलों के कागज नहीं दे सका. जिसके बाद पुलिस ने इस युवक क गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस खुद हैरत में है कि कैसे एक व्यक्ति 80 मोबाइल और 2 लैपटॉप ले जा रहा था. इस बरामद सामान की कुल कीमत करीब 2 लाख 45 हजार रुपए आंकी जा रही है.

मोबाइल और लैपटॉप देखे जाने पर पुलिस को हुआ संदेह

जबलपुर जीआरपी पुलिस ने बताया कि एक युवक कटनी से जबलपुर के रेलवे स्टेशन पर आया था. चेकिंग के दौरान इतने अधिक मोबाइल और लैपटॉप देखे जाने पर पुलिस को उस पर संदेह हुआ. थाना प्रभारी बलराम यादव का कहना है कि जब इस युवक की बैग की चेकिंग की गई, तो उसके पास से 80 मोबाइल और 2 लैपटॉप मिले. युवक अपने पास से जब्त सामान के कागज नहीं दिखा पाया. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और जांच में जुट गई है.

Related Articles

Back to top button