
बिपत सारथी@पेंड्रा। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आज सुबह से ही मंदिरों में भक्तों का पता लग रहा, हर्षोल्लास और विधि विधान से भक्तों ने शिव मंदिरों में महादेव का जलाभिषेक और पूजा पाठ कर सुख समृद्धि की कामना किया। वही इस अवसर पर पेंड्रा में जगह-जगह भंडारे और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। साथ ही प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भक्तों के द्वारा शिव बारात निकाली गई। जो मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा है। शिव बारात में भारी संख्या में भक्त शामिल हुए और धार्मिक नृत्य की प्रस्तुति देनें पहुंचे कलाकारों के साथ शिव भक्त झूमते नाचते नजर आए, हर हर महादेव के जयकारे से पूरा शहर गूंज रहा था। पेंड्रा नगर के हर चौक चौराहे में भ्रमण के पश्चात शिव बारात यात्रा का समापन किया गया,वहीं महाशिवरात्रि के अवसर पर हर वर्ष यह आयोजन किया जाता है…