छत्तीसगढ़

हत्या का पर्दाफाश, लालच और अंधविश्वास ने बनाया सरपंच सहित तीन लोगों को हत्यारा, माह बाद चढ़े चारो आरोपी पुलिस के हत्थे

जयप्रकाश साहू@बलौदाबाजार। अंधविश्वास और पैसा कमाने की लालच ने चार युवाओं को बनाया हत्यारा पुरा मामला बलौदाबाजार जिला कसडोल थाना अंतर्गत ग्राम भवरीद का है। दरअसल आरोपी ललित श्रीवास को अंध विश्वास था जादू टोने में उपयोग करने वाला मटिया जिसके माध्यम से जमीन में गढ़ा धन मिलता है मृतिका देवमती ग्राम भवरीद निवासी के पास है। जिसके चलते आरोपी ने लालच देकर ग्राम आमाखोहा के सरपंच को अपने प्लान का हिस्सा बनाया और मृतिका को घर से झांसा देकर अपहरण किया गया और कुछ न मिलने के चलते मृतिका की हत्या पर ग्राम टुण्ड्रा के सड़क किनारे तालाब नुमा खदान में फेंक दिया गया।

माह पूर्व संगदिग्ध हालात में मिली बुजुर्ग महिला की लाश के चार आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली।

प्रेसवार्ता में उपपुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया मृतिका के हत्या से पहले कसडोल नगर लाया गया था और मृतिका को बंद मिनी स्टेडियम में रखा गया था जिसका आज तक लोकार्पण नही हुआ जबकि बने लगभग दो साल हो चुका है,, आरोपियों को सुना और सुनिश्चित जगह चाहिए था जिसके चलते हत्या से पहले मिनी स्टेडियम में रखा गया था,, घटना में उपयोग में लाए जाने वाले स्विफ्ट कार की भी जफ़्ती पर ली गई है।

Related Articles

Back to top button