छत्तीसगढ़
CG: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर सीएम ने किया उन्हें याद, लिखा- छत्तीसगढ़ से था उनका गहरा लगाव, उनके विकास के लिए करते रहे काम

रायपुर। देश के पूर्व प्रधानमंत्री व कांग्रेस नेता राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया. ट्विटर पर सीएम ने लिखा कि स्व. राजीव गांधी जी का छत्तीसगढ से गहरा लगाव था। यहां की आदिवासी संस्कृति और निवासियों को उन्होंने करीब से देखा, जाना और उनके विकास के लिए काम किया। गरियाबंद जिले के आदिवासी अंचल कुल्हाड़ीघाट में 1985 में स्व. राजीव जी जा आगमन आज भी यहाँ के लोग याद करते हैं।