बजरी माफिया का पुलिस पर हमला, DSP की बोलेरो को लगाई आग

दिल्ली। राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा इलाके में गुरुवार देर रात बजरी माफिया ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। पुलिस अवैध खनन रोकने पहुंची थी, इसी दौरान माफिया ने चारों ओर से पथराव कर दिया और पुलिस उपाधीक्षक (DSP) लाभूराम विश्नोई की प्राइवेट बोलेरो को आग के हवाले कर दिया। पथराव के चलते पुलिसकर्मियों को बनास नदी क्षेत्र में छिपकर जान बचानी पड़ी।

घटना रात करीब 12 बजे डिडायच रपट के पास हुई, जब पुलिस ने अवैध खनन कर रहे लोगों को रोकने के लिए लाठीचार्ज किया। इसी दौरान अफरा-तफरी में एक ट्रैक्टर चालक सुरज्ञान मीणा की टायर के नीचे दबने से मौत हो गई। इस पर गुस्साए माफिया और ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला बोल दिया।

DSP विश्नोई सरकारी गाड़ी थाने में छोड़कर एक निजी बोलेरो से घटनास्थल पहुंचे थे, जिसे बाद में आग लगा दी गई। घटना की सूचना के बाद सीनियर अधिकारी रातभर मौके पर डटे रहे। शुक्रवार सुबह से मृतक के परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ चौथ का बरवाड़ा थाने पर जुट गई है।

मृतक के भाई ने DSP पर लोहे के सरिए से हमला करने का आरोप लगाया है और कहा कि पुलिस ने परिवार को सूचना दिए बिना शव को मोर्चरी भेज दिया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर DSP के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो बड़ा आंदोलन होगा। SP ममता गुप्ता ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, घटना में खनिज विभाग की टीम को न बुलाने पर पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।

Exit mobile version